- Advertisement -
नई दिल्ली।भारत के खिलाफ सीमा पार (Cross border) से बीते 20 साल से आतंकी साजिश रच रहे पाकिस्तान (Pakistan) को मंगलवार को करारा जवाब मिल गया। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के 12 मिराज विमानों ने महज 21 मिनट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर 1000 किलोग्राम बम गिराए। विदेश सचिव विजय गोखले ने हमले के बाद मंगलवार को ही एक बयान में बताया कि इस हमले में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के गुनहगार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडरों समेत 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान के कई हिस्सों पर हवाई हमला
भारतीय वायुसेना का यह ऑपरेशन सिर्फ 21 मिनट का था। इस 21 मिनट में भारतीय 12 मिराज फाइटर ने पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हमला किया। इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने बालाकोट और मुजफ्फराबाद सेक्टर में यह हमला किया। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की ओर से 1000 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है।
पुलवामा हमले का ले लिया बदला
विजय गोखले (Vijay Gokhale) ने कहा कि यह एक असैन्य कार्रवाई थी जिसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e mohammad) ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आतंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है। पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई नहीं की।
- Advertisement -