- Advertisement -
नई दिल्ली। फाइल शेयरिंग के लिए WeTransfer एक पॉप्युलर वेबसाइट है। आप में से भी काफी लोगों ने हैवी फाइल भेजने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर किया होगा। बुरी खबर ये है कि ये वेबसाइट भारत में बैन हो गई है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने (डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस) पॉप्युलर फाइल-शेयरिंग वेबसाइट WeTransfer.com को बैन कर दिया है। सरकार का कहना है कि देश और जनता के हितों को ध्यान में रखकर वेबसाइट को बैन किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) देश में तीन URL को बैन करने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिस जारी किया है। पहले दो नोटिस में वेबसाइट पर दो चुनिंदा यूआरएल को बैन करने के लिए कहा गया था जबकि तीसरे नोटिस में पूरी WeTransfer वेबसाइट को ही बैन करने का आदेश दिया गया।
दुनियाभर में लाखों लोग WeTransfer वेबसाइट को इस्तेमाल करते हैं और लॉकडाउन के दौरान भारत में इस वेबसाइट के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी। वेबसाइट से 2 जीबी तक की फाइल्स सीधे ईमेल में भेजी जा सकती है। वेबसाइट के पेड प्लान लेने पर यूजर्स हाई रेजॉलूशन और साइज़ की फाइल भेज सकते हैं। अधिकतर लोग इसके फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं। इस वेबसाइट को इस्तेमाल करना आसान है और यह भी एक कारण है जिसके चलते देश में तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने वीट्रांसफर को बैन क्यों किया है, लेकिन फिलहाल अधिकतर बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने यूजर्स के लिए WeTransfer को बैन कर दिया है।
- Advertisement -