-
Advertisement
भारत सरकार ने इन 24 Medicines के निर्यात से हटाया Ban, जानें क्या है कारण
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में कुछ दवाईयां (medicines) कोरोना के ईलाज में कारगर साबित हो रही हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने प्रतिबंधित की गई कुछ दवाइयों पर से बैन हटा दिया है। माना जा रहा है कि अमेरिका की तरफ से दबाब दिए जाने के बाद भारत को इन दवाओं पर से बैन हटाना पड़ा है। गौर हो, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत से हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाओं की मांग की है। मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि अगर भारत उन्हें दवाइयां नहीं देता है तो उसे अंजाम भुगतना होगा।
भारत सरकार ने विटामिन बी1 और बी12 समेत 24 दवाओं पर निर्यात प्रतिबंधों में ढील दे दी है। अब इन दवाइयों को निर्यात किया जा सकेगा। लेकिन, पैरासिटामॉल और इससे बनी अन्य दवाइयों के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया गया है। गौर हो, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने तीन मार्च को 24 दवा सामग्रियों (API) और उनके यौगिक दवाइयों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके बाद निर्यात करने वाले को इन दवाइयों को खरीदने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। दरअसल, इन दवाओं का उत्पादन काफी हद तक चीन से आने वाले कच्चे माल पर निर्भर था। कोरोना की वजह से चीन में फैक्टरियां बंद हो गईं ,ऐसे में इनके निर्यात पर रोक लगाईं गई थी।