- Advertisement -
indian hackers: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एक अलग ही तरह का वॉर देखा जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे की साइट हैक करने में लगे हैं। पहले जहां पाक के हैकर्स ग्रुप पीएचसी ने भारत के डीयू, एएमयू और कई आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक की थीं, वहीं इसके जवाब में भारतीय हैकर्स ग्रुप टीम इंडियन ब्लैक हैट ने भी पाक की 500 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक किया है। भारतीय हैकर्स ने रैंजमवेयर के जरिए पाक वेबसाइट को हैक किया है। हैकर्स पाक की ‘पाकिस्तान पीपल्स पार्टी’ की वेबसाइट को भी हैक करने का दावा कर रहे हैं। इन वेबसाइट में पाक के सरकारी शिक्षण वेबसाइट्स, ट्रेड वेबसाइट्स और रुरल डेवेलपमेंट वेबसाइट्स भी शामिल हैं।
हैकर्स ग्रुप का कहना है कि यह सिर्फ एक ग्रुप ने नहीं किया है बल्कि कई ग्रुप ने मिलकर किया है। इसमें Luzsecind, team black hats और United Indian hackers जैसे ग्रुप्स शामिल हैं। हैकर्स कहना है कि आने वाले समय में पाक की और भी वेबसाइट्स हैक की जा सकती हैं। ये आम हैकिंग नहीं है। बल्कि इसमें रैंजमवेयर का इस्तेमाल किया गया है। रैंजमवेयर का मतलब वेबसाइट को हैकर के कब्जे से छुड़ाने के लिए पैसे देने होते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर हैकर्स के फेसबुक पेज की डीटेल्स हैंए जहां से वह पैसे के लेन-देन की बात करेंगे।
पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की 10 यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक की थीं। हैक की गई वेबसाइट्स में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी भुवनेश्वर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नेशनल एयरोस्पेस लैबोरैट्रीज और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट शामिल हैं। हैकर्स ने इन वेबसाइट्स को हैक करके उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। इसके अलावा कश्मीर के बारे में भी लिखा गया था। हैक की गई वेबसाइट्स में ज्यादातर आर्मी और डिफेंस से जुड़ी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इन वेबसाइट्स की हैकिंग का दावा पाकिस्तान के पीएचसी ग्रुप ने किया है।
- Advertisement -