- Advertisement -
ऊना। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने 5 किलोग्राम क्षमता का नया एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder of 5 kg Capacity) जारी किया है। इसे कंपनी द्वारा छोटू (Chhotu) नाम दिया गया हैं। पांच किलो के इस छोटे एलपीजी सिलेंडर का विशेष वर्ग के लोगों जैसे प्रवासी श्रमिकों जिनके पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं होता, सीमित एलपीजी उपभोगी परिवारोंए युवा पेशेवर तथा रसोई गैस प्रयोग करने वाले अन्य छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लाभ मिलेगा।
इस एलपीजी सिलेंडर को प्राप्त करने के लिए ग्राहक को न्यूनतम दस्तावेजी औपचारिकताएं पूर्ण करनी होंगी और इसके लिए केवल पहचान प्रमाण पत्र की फोटोस्टेट ही देनी होगी। इस सिलेंडर को लाना ले जाना और रिफिल करवाना भी सुविधाजनक रहेगा। डीसी, ऊना राघव शर्मा (DC, Una Raghav Sharma) ने बताया कि ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इंडियन ऑयल के किसी भी परचून सेल आउटलेट, डिस्ट्रीब्यूटर या विभागीय स्टोर से खरीद सकते हैं।
- Advertisement -