- Advertisement -
Pekhubela: सुनैना जसवाल/ऊना। पेखुबेला में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल के शिलान्यास के अवसर पर मंच पर विराजमान बीजेपी व कांग्रेस के बड़े नेता आपस में बतिया रहे थे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने इरादे जता दिए। एक ओर जहां समारोह चल रहा था, तो वहीं दूसरी तरह खूब हो हल्ला भी हो रहा था। दरअसल बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी को इसका श्रेय देने में लगे हुए थे। यही कारण था कि समारोह के एक ओर मोदी-मोदी तो दूसरी तरह राजा के नारे लगने शुरू हो गए। हालांकि दोनों ओर से समर्थकों को शांत करवाने का प्रयास होता रहा, लेकिन कार्यकर्ता थे कि किसी की नहीं सुन रहे थे।
गौर रहे कि इससे पहले भी अटकलें लगाई जा रही थी कि पेखुबेला में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल का श्रेय लेने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने आ जाएंगी और शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान यह जगजाहिर भी हो गया। पिछले कुछ दिनों से डिपो का श्रेय लेने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में होड़ सी लग गई थी। इतना ही नहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने इसे केंद्र सरकार की देन बताया था तो उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसका श्रेय वीरभद्र सरकार को दिया था। आज इस समारोह में दोनों ही नेता मंच पर विराजमान थे।
- Advertisement -