-
Advertisement
इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग का झंझट खत्म: Indian Oil ने लॉन्च की बैटरी स्वैपिंग फेसिलिटी
नई दिल्ली। दुनिया भर में बढ़ रहे प्रदूषण के बीच काफी सारे लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों को त्यागकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) की तरफ रुख कर चुके हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने वाले लोगों के सामने अपनी गाड़ी को चार्ज करने का झंझट बना रहता है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) इलेक्ट्रिक वाहनों के तुरंत चार्जिंग के लिए बैटरी स्वैपिंग सुविधा शुरू की है। चंडीगढ़ में एक इंडियन ऑयल पंप पर इस तरह की पहली क्विक इंटरचेंज सर्विस (QIS) का उद्घाटन किया गया है। कंपनी की तरफ से इस बारे में बताया गया है कि इसे 20 स्टेशनों तक विस्तार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बच्चे ने तीन दिन में News Paper से तैयार किया ट्रेन का मॉडल, रेल मंत्रालय ने की तारीफ़
घंटों की वेटिंग टाइम को घटाकर कुछ मिनट तक कर दिया जाएगा
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत चंडीगढ़ के अलावा अमृतसर और बेंगलुरु में तीन अन्य स्टेशन सेटअप किये जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट में नई दिल्ली, गुरुग्राम व अन्य शहरों तक इस सुविधा को पहुंचाया जाएगा। चूंकि, बैटरी चार्जिंग फैसिलिटीज अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए इनपर चार्जिंग के लिए बहुत समय लगता है। इसी को देखते हुए इंडियन ऑयल स्वैपिंग तकनीक को पेश किया है। इससे घंटों की वेटिंग टाइम (Battery charge waiting time for EV) को घटाकर महज कुछ मिनट तक कर दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से बताया गया कि शुरुआती दौर में इस मॉडल के जरिए कॉमर्शियल वाहनों को टार्गेट किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक ऑटो, रिक्शा और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को शामिल किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इन स्टेशनों में 14 बैटरी, प्रीलोडेड कार्ड स्वैप करने के लिए टच स्क्रीन और एक बिजली सब मीटर होगा। बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी धीमी गति से चार्ज करने का सबसे अच्छा विकल्प प्रदान करती है और ड्राइवरों को परिचालन समय का सर्वोत्तम उपयोग करने में मदद करती है।