- Advertisement -
जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन चुके हैं। जो बाइडन के राष्ट्रपति (President Joe Biden) बनने के बाद के पहले भाषण (Joe Biden Speech) की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि अमरीकी राष्ट्रपति की स्पीच भारतीय मूल के विनय रेड्डी (Vinay Reddy) ने लिखी थी। विनय को ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पीच राइटिंग (Speech Writing) टीम का डायरेक्टर बनाया है। इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान भी विनय रेड्डी ने ही जो बाइडन और कमला हैरिस के भाषण (Kamala Harris Speech) लिखे थे। विनय रेड्डी के पिता (Vinay Reddy Father) कई दशक पहले अमेरिका जाकर बस गए थे और विनय रेड्डी का जन्म भी अमेरिका में ही हुआ। हालांकि आज भी उनका परिवार भारत अपने पैतृक गांव आता है।
विनय रेड्डी काफी पहले से ही जो बाइडन के लिए स्पीच राइटिंग का काम करते आ रहे हैं। 2013 से 2017 में बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे। उस समय उनके स्पीचराइटर विनय रेड्डी ही थे। तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिले के पोथीरेड्डीपेट गांव से ताल्लुक रखने वाले विनय रेड्डी के पिता का नाम नारायण रेड्डी और मां का नाम विजया रेड्डी है। जानकारी के अनुसार विनय के दादा तिरुपति रेड्डी गांव के प्रधान थे।
पोथीरेड्डीपेट गांव में विनय के पिता नारायण रेड्डी ने प्राथमिक शिक्षा हासिल की और हैदराबाद से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वो अमेरिका चले गए। विनय का जन्म भी अमेरिका में हुआ। विनय रेड्डी ने ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ और मियामी यूनिवर्सिटी की है। आपको बता दें कि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडन के पुनर्चुनाव में भी विनय उनके डिप्टी स्पीचराइटर थे और अपने गृह राज्य ओहायो के सीनेटर शेरोद ब्राउन के लिए भी उन्होंने भाषण लिखने का काम किया।
- Advertisement -