- Advertisement -
नई दिल्ली। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open) में डेब्यू करने वाले भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल (Sumit Nagal) का दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) से मुकाबला हुआ। इस मुकाबले के पहले राउंड में उन्होंने रोजर को मात दी। फेडरर ने 22 साल के सुमित को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हरा दिया।
मंगलवार को न्यूयॉर्क (New York) के आर्थर ऐश स्टेडियम (Arthur Ash Stadium) में हुए इस मुकाबले में सुमित नागल ने पहला सेट 6-4 से जीतकर सबको चौंकाया। लेकिन फेडरर का अनुभव उनपर भारी पड़ा। अगले तीन सेटों में फेडरर नागल पर हावी दिखे और उन्होंने इस मुकाबले को जीत लिया। बता दें कि 2015 में विंबलडन (जूनियर) के ब्वॉयज डबल्स में चैम्पियन रहे सुमित नागल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
हालांकि, फेडरर को भारतीय खिलाड़ी नागल से 2 घंटे 29 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ही जीत हासिल हुई। इस मैच से सीखकर नागल को आगे के मैच जीतने में उन्हें काफी आसानी होगी। सुमित नागल ने शुक्रवार को ही अपना क्वालिफाइंग मुकाबला जीतकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के लिए क्वालिफाई किया था।
- Advertisement -