- Advertisement -
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। भारतीय डाक विभाग ने चंडीगढ़ सर्किल लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस सर्किल में कुल 1,137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्दी से अप्लाई कर दें क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। इस पोस्ट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल, 2021 है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल cgpost.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख : 8 मार्च, 2021 है और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 7 अप्रैल, 2021 है।
डाक विभाग चंडीगढ़ सर्किल की ओर से जारी नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक डाक सेवक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए था। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदकों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए उम्मीदवारों के आधार पर नियमानुसार ऑटोमैटिक रूप से उत्पन्न 10वीं कक्षा में परीक्षा के अंकों के आधार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए जैसे एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा सहित अन्य शर्तों की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- Advertisement -