- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform) पहने दो बच्चे सड़क पर हैरतअंगेज करतब करते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों की जिमनास्टिक स्किल का यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खेल मंत्रालय से इन दोनों बच्चों पर ध्यान देने की गुहार लगाई है जो शायद प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिलने पर ओलंपिक्स में भारत का नाम रौशन कर सकते हैं। वहीं यह वीडियो देखने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि इन बच्चों में स्वाभाविक प्रतिभा है, अगर कोई इन्हें मेरे पास ले आए तो इन्हें जिम्नास्ट एकेडमी भेजूंगा।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले लड़का पर्फेक्ट समरसॉल्ट (Perfect summersault) करता है और उसके बाद लड़की डबर समरसॉल्ट करते हुए बेहद खूबसूरती से पूरे बैलेंस के साथ नीचे आती है। स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे इन बच्चों ने न सिर्फ बड़े आराम से समरसॉल्ट किया बल्कि हैरान करने वाली बात ये है कि उनके कंधों पर उनका बैग भी है। बैग के बावजूद उनके बैलेंस में कहीं कोई कमी नहीं आई।
- Advertisement -