- Advertisement -
शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World Cup) में भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान (elavenil valarivan) ने अच्छी शुरुआत करते हुए गोल्ड जीत लिया है। रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय महिला निशानेबाज ने दस मीटर एयर राइफल (10 Meter Air Rifle) में गोल्ड जीता है। 20 साल की इलावेनिल का यह सीनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में पहला गोल्ड मैडल है। इस मुक़ाबले में उन्होंने 251.7 अंक हासिल किए।
शूटिंग वर्ल्ड कप में इलावेनिल के अलावा भारत की अंजुम मौदगिल 166.8 अंक हासिल कर छठे स्थान पर रहीं। इसी के साथ इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए जगह पक्की कर ली है। इलावेनिल (elavenil valarivan) और अंजुम ने बुधवार को फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था। इलावेनिल ने क्वालीफाइंग राउंड के लिए 629.4 अंक हासिल किए जबकि अंजुम ने 629.1 अंक हासिल किए थे। इस मुकाबले में अपूर्वी 627.7 अंक हासिल 11वें स्थान पर रही। जिससे वह फाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाने में नाकाम रही। क्योंकि, शीर्ष आठ में रहने वाले निशानेबाज ही फाइनल में प्रवेश करते हैं।
- Advertisement -