- Advertisement -
बिलासपुर। बैंकॉक थाईलैंड में दूसरी एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप (Asian Youth Beach Handball Championship) का आगाज हो गया है। आज पहले ही दिन भारतीय टीम (Indian Team) ने इस चैंपियनशिप में थाईलैंड को हराकर जीत से आगाज किया। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी ने बताया कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम का पहला मैच थाईलैंड से हुआ था। जिसमें भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2-0 से जीत दर्ज की। मैच के पहले सेट में भारत 16 व थाईलैंड 15 व दूसरे सेट में भारत 13 व थाईलैंड 12 से भारतीय टीम ने दोनों सेट जीत लिए। अब भारतीय टीम का अगला मैच 26 अप्रैल को हांगकांग के साथ होगा।
बता दे कि भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में हिमाचल प्रदेश की 4 खिलाड़ी चेतना गोलकिप्पर, संजना, जस्सी व वंशिका भी शामिल हैं। मैच में हिमाचल की जस्सी ने सर्वाधिक 13, संजना ने 10 और वंशिका ने दो गोल किए, जबकि गोलकीपर चेतना ने बेहतरीन बचाव किए। बता दें कि कजाकिस्तान के अलमाटी में संपन्न हुई कनिष्ठ महिला एशियन प्रतियोगिता में चेतना को उसकी शानदार गोलकीपिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ गोलकिप्पर का अवार्ड (Award) मिला था। जबकि जस्सी व संजना का भी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका और कोच स्नेहलता ने जीत पर खुशी व्यक्त की और भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस चैंपियनशिप में भी प्रदेश की बेटियां मेडल लेकर आएंगी।
- Advertisement -