- Advertisement -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने सितंबर में पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाले डेविस कप मुकाबले ( Davis Cup) को टाल दिया है। यानी अब सितंबर महीने में भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान दौरे के लिए नहीं जाएगी। इस मुकाबले को सुरक्षा की दृष्टि से नवंबर महीने तक टाल दिया गया है। लेकिन नवंबर महीने में भी ये मुकाबला इस्लामाबाद (Islamabad)में ही होगा।
बता दें, भारत दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते इस मुकाबले को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने या फिर स्थगित करने की अपील कर रहा था। इसके बाद आईटीएफ की डेविस कप समिति ने बैठक की और बाद मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया। इस मुकाबले की नई तारीखों का पता नौ सितंबर तक चलेगा। एक बयाना में आईटीएफ ने कहा, ‘स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद डेविस कप समिति ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामबाद में 14 से 15 सितंबर को होने वाले डेविस कप एशिया /ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है।’
- Advertisement -