- Advertisement -
नई दिल्ली। 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस बार टीम में बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) नया चेहरा है। वहीं, टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथ में दी गई है। वहीं, हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा (Shefali Verma) पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।
टीम में शामिल नई खिलाड़ी ऋचा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में 26 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी, इस दमदार पारी में चार चौके शामिल और एक छक्का शामिल था।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी.
- Advertisement -