-
Advertisement

Tokyo Olympic: ट्रायल के लिए फिट नहीं सुशील कुमार, Postpone करने की रखी मांग
Last Updated on January 2, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। शुक्रवार को होने वाले ओलिंपिक क्वालिफिकेशन ट्रायल्स (Olympic qualification trials) के लिए भारतीय पहलवान सुशील कुमार अभी फिट नहीं है इसके चलते उन्होंने ट्रायल को Postponeकरने की मांग की है। अगर वह इस ट्रायल में पास होते हैं तभी वह अगले महीने होने वाली एशियन चैंपियनशिप और मार्च में होने वाले ओलिंपिक क्वालिफिकेशन ट्रायल्स में खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: वाह पंड्या वाह: सुबह किया ऐलान-ए-मोहब्बत, शाम को कर ली सगाई, देखें वीडियो
पहलवान सुशील कुमार के मुताबिक़, उन्हें अपने कंधे की चोट से उबरने के लिए अभी और वक्त चाहिए। उन्होंने भारतीय कुश्ती फेडरेशन (Wrestling Federation of India)को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी सौंपा है। सुशील कुमार का कहना है कि वे काफी लम्बे समय से तैयारी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि कुश्ती फेडरेशन इस बात पर गौर कर 74 किग्रा. भारवर्ग के ट्रायल्स की डेट आगे बढ़ा देगी। कुश्ती फेडरेशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) (65 किग्रा.) को ट्रायल्स से छूट दी है। यहां तक कि रवि दाहिया (57 किग्रा.), दीपक पूनिया (86 किग्रा.) और विनेश फोगाट (53 किग्रा.) भी ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे जो पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं।