- Advertisement -
नई दिल्ली। नाम – अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर/कासिम। या यूं कहें कि भारत का बिन लादेन। जिसे पकड़ने में दिल्ली ने सफलता पाई है। पेशे से इंजीनियर अब्दुल सुभान कुरैशी 2008 गुजरात सीरियल ब्लास्ट मामले का मास्टर माइंड है। अब्दुल सुभान कुरैशी बम बनाने में माहिर है। गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमले के मद्देनजर खुफियां एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। दिल्ली पुलिस की इसी मुहिम के बीच इनपुट आया कि गुजरात सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड, 4 लाख रुपए का ईनामी आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी दिल्ली में मौजूद है और वह गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश को अंजाम देने की फिराक में है।
सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े अब्दुल सुभान कुरैशी की तलाश भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को 2006 में हुए ट्रेन ब्लास्ट और दिल्ली, बंगलुरु और अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट मामलों से थी। अब्दुल सुभान कुरैशी के माता पिता यूं तो यूपी के रहने वाले हैं, लेकिन अब वे मुंबई में जाकर बस गए हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को अफगान मूल के 3 आतंकियों के जामा मस्जिद इलाके में छिपे होने की इनपुट मिली है। इन आतंकियों को कश्मीर के पुलवामा से निर्देश मिल रहे हैं। ये तीनों आतंकी पश्तो भाषा में बात करते हैं।
- Advertisement -