- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार है इसको लेकर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कई वजह बताई है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक, इंग्लैंड में अगले साल(2019) होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया का दावा सबसे ज्यादा मजबूत नजर आता है। हालांकि, उनका ये भी मानना है कि इंग्लैंड में जब विश्व कप होगा तो मौसम गर्म होगा और पिचों से ज्यादा उम्मीद नहीं मिलेगी। लिहाजा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को हालात के मुताबिक खुद को ढालने में काफी मेहनत करनी होगी।
वनडे क्रिकेट के हिसाब से उनके पास अनुभव और आक्रमकता का अच्छा मिश्रण है। अंबाति रायडू ने चार नंबर पर खुद को साबित कर दिया है। ऊपर के क्रम में आपके पास शिखर धवन और रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं। अगर दो पार्टनरशिप भी अच्छे से हुईं तो टीम इंडिया के पास जीतने का हर मौका होगा।
लक्ष्मण ने कहा कि हमें हर मौके का फायदा उठाना होगा। टीम इंडिाय के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन बनाने में कामयाब रहते हैं। हम 1983 और 2011 में विश्व कप जीत चुके हैं। मुझे लगता है कि इसे हम तीसरी बार भी जीत सकते हैं।
लक्ष्मण का मानना है कि बल्लेबाजी में चिंता की जरूरत नहीं है लेकिन टीम को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ कौन होगा? ये अभी से तय कर लेने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारी 80 फीसदी टीम तो तैयार है। अब बुमराह और भुवी का साथ देने वाला गेंदबाज हमें चुनना होगा। याद रखना होगा कि आपके पास एमएस. धोनी जैसा विकेट कीपर और मार्गदर्शक है।
- Advertisement -