-
Advertisement
हिमाचल में महिलाओं के लिए 1500 की शुरुआत, केलांग में 1123 लाभार्थियों दी सम्मान निधि
Mahila Samman Nidhi: केलांग। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कांग्रेस की 10 चुनावी गारंटियों (guarantees) में से एक और गारंटी देने की शुरुआत कर दी है। ये गारंटी है महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए (Rs 1500 per month to women)देने की। सीएम सुक्खू ने लाहुल के केलांग से इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Mahila Samman Nidhi Yojana) के पहले चरण शुरुआत कर दी है। लाहुल के गेमूर गांव की छेरिंग डोलमा इस योजना का लाभ पाने वाली हिमाचल की पहली महिला बनी। इस योजना के तहत जिला लाहुल-स्पीति की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी।
गर्मियों में स्कूल खुले रहेंगे और सर्दी में छुट्टियां होंगी
सीएम सुक्खू ने आज केलांग(keylong) में लाहुल स्पीति की 1123 महिलाओं को सम्मान निधि (Samman Nidhi)भेंट की। योजना के तहत सीएम ने यहां पर महिलाओं को 1500-1500 रुपये के चैक भी वितरित किए। इस योजना के अंतर्गत सीएम ने पहले चरण में पहली किश्त के तौर में 15 लाख 27 हजार रुपए वितरित किए। सीएम ने अपने संबोधन में कहा जिला लाहुल-स्पीति में गर्मियों में स्कूल खुले रहेंगे और सर्दी में छुट्टियां होंगी। राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से अपनी सभी गारंटियों को पूरा कर रही है। राज्य सरकार ने पहला हिमाचल दिवस स्पीति घाटी के काजा में मनाया था और वहां 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा की गई थी।
1100 रुपये पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं पहली फरवरी से 1500
सीएम सुक्खू ने का आज मैं अपना वादा पूरा करने के लिए आया हूं। जिला लाहौल-स्पीति में इंदिरा गांधी प्यारी बहना महिला सम्मान निधि योजना शुरू करने के साथ-साथ प्रदेश में 1100 रुपये पेंशन प्राप्त करने वाली 2.37 लाख महिलाओं को भी मैं एक फरवरी 2024 से 1500 रुपये प्रदान करने की घोषणा करता हूं। इस प्रकार प्रदेश की 2.42 लाख महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव रखने के लिए आए हैं। इससे पहले, सीएम ने सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा दान की कई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस की कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया
यह भी पढ़े:वेटरन धावक सुरेंद्र ने गोवा में नेशनल मास्टर्स एथलेक्टिस में झटका गोल्ड
रंजीत लाहुली