-
Advertisement
MC कमिश्नर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए लखनपाल, अब 15 जून को सुनवाई
शिमला। कांग्रेस के बागी और कुछ देर पहले बीजेपी (BJP) में शामिल हुए इंद्र दत्त लखनपाल (Indra Dutt Lakhanpal)आज अवैध भवन निर्माण (illegal building construction)को लेकर शिमला नगर निगम( MC Shimla) के नोटिस पर हाजिर नहीं हुए । उनकी तरफ से कोर्ट में वकील पेश हुए। इस दौरान लखनपाल के वकील ने निर्माण को लेकर कोर्ट में कुछ दलीले पेश की। अब यह मामला 15 जून को सुना जाएगा।शिमला में अवैध भवन निर्माण को लेकर नगर निगम की ओर से उन्हें नोटिस जारी ( Notice) किया था और आज उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होना था।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एक्ट( TCP Act) 1994 की धारा 253 के तहत लखनपाल को नोटिस दिया गया था। उन्होंने शिमला के साथ लगते तारादेवी में मकान बना रखा है। आरोप है कि उन्होंने मकान का निर्माण टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एक्ट के नियमों की अवहेलना की है। काफी समय से यह केस नगर निगम के कमिश्नर (Municipal Commissioner) की कोर्ट में लगा हुआ है। एक दिन पहले नोटिस जारी होने पर इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने फेसबुक पेज पर सरकार पर तंज कसा था और सीएम को दिल बड़ा रखने की सलाह दी थी।