-
Advertisement
सीमेंट प्लांट विवाद: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 20 को करेंगे मीटिंग
शिमला। हिमाचल में एक माह से भी ज्यादा समय से चल रहे सीमेंट प्लांट विवाद (cement plant dispute) को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार (Himachal Govt) बड़ी पहल करने जा रही है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सीमेंट कंपनी के प्रबंधन और माल ढुलाई करने वाली ट्रक सोसाइटियों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार यानी 20 जनवरी को एक बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस विवाद को जल्द से जल्द खत्म करना चाह रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Industry Minister Harshvardhan Chauhan ) को तैनात किया है।
यह भी पढ़ें:सोलन जिला के बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को कारण बताओ नोटिस जारी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को होने जा रही इस बैठक में हिमकॉन की रिपोर्ट (Himcon Report) को लेकर भी विचार विर्मश किया जाएगा और इस पर दोनों पक्षों की आपत्तियों को भी सुना जाएगा। इसके बाद इसको लेकर कोई हल निकालने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले बीते 12 जनवरी को शिमला में एक बैठक खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक केसी चमन की अध्यक्षता में शिमला में हुई थी जिसमें दोनों पक्ष शामिल हुए थे,लेकिन इस बैठक में कंपनी प्रबंधन ने हिमकॉन के तय भाड़े को लेकर असहमति जताई थी