- Advertisement -
नालागढ़। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की करीब 7 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश ने कहा पिछले 4 सालों के दौरान सीएम वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में विकास व जनकल्याण की एक नई गाथा लिखी गई है। इस दौरान सिंह ने अपने ही बनाए विकास के कीर्तिमान तोड़े हैं। हर वर्ग के कल्याण के लिए न केवल क्रांतिकारी योजनाएं बनी, बल्कि पूरी मुस्तैदी और ताकत के साथ इन योजनाओं को अमली जामा पहनाकर आम आदमी को लाभांवित किया गया है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास का पहिया तेजी से घूमा है और वीरभद्र सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार डंके की चोट पर रिपीट करेगी। उद्योग मंत्री ने कहा जितने नए उपमंडल , तहसीलें, उप तहसीलें, स्वास्थ्य संस्थान और सरकारी कॉलेज इन 4 सालों की अवधि में प्रदेश में खुले हैं, वह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सही मायनों में गांव में बसता है और प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। मुकेश ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वीरभद्र सरकार द्वारा खुले दिल से धन राशि मुहैया कराई गई है और आगे भी यहां विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा नालागढ़ में विकास कार्यों के लिए पहले ही 25 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है और जल्दी ही 25 करोड़ राशि की एक और किश्त जारी करके यहां विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी।
- Advertisement -