गीत-संगीत के जरिए विकास की बात
Update: Wednesday, July 19, 2017 @ 11:52 AM
जोगिंद्रनगर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बदेहड़ व टिकरी-मुशैहरा में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इससे पहले ढेलू, मैनभरोला, सगनेहड़ व पस्सल में कार्यक्रम आयोजित किए गए।