- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/संसारपुर टैरेस। पौंग डैम (Pong Dam) सड़क पर दो गाड़ियों की टक्कर में घायल बीबीएमबी (BBMB) कर्मी की मौत (Death) हो गई है। बीबीएमबी कर्मी ने जालंधर में उपचार के दौरान दम तोड़ा। अब हादसे (Accident) में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। वहीं, चार गंभीर घायल हैं। बता दें कि पिछले कल संसारपुर टैरेस से पौंग डैम सड़क पर बीबीएमबी की गाड़ी और एक अन्य वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं एक बीबीएमबी कर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ा।
हादसे में दो को मामूली चोटें आई व पांच गंभीर घायल हुए। इसमें बीबीएमबी में बतौर क्लर्क सेवाएं दे रहे अभय सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी मटौर कांगड़ा भी शामिल थे। उन्होंने उपचार के लिए जालंधर अस्पताल ले जाया गया था। उसने जालंधर अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा में संसारपुर टैरेस चौकी के हेड कांस्टेबल अनिल शर्मा व अशोक कुमार की मौजूदगी में चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। शव परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी देहरा एलएम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बीबीएमबी तलवाड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
- Advertisement -