- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। इंस्टाग्राम अब और मजेदार होने वाला है। इंस्टा को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी की तरफ से कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने ‘स्टोरीज’ के लिए ‘टाइप मोड’ और ‘कैरोसल एड्स’ लॉन्च किए हैं। ‘टाइप मोड’ के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और बैकग्राउंट के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, ‘कैरोसल एड्स’ फीचर से विज्ञापनदाताओं को ‘स्टोरीज’ के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘हम ‘स्टोरीज’ में टाइप मोड का शुभारंभ कर रहे हैं, यह अपने विचारों को साझा करने का सृजनात्मक टेक्स्ट स्टाइल और बैंकग्राउंड्स के साथ एक नया तरीका है, जिसके लिए किसी फोटो या वीडियो की जरूरत नहीं होगी।’ ये फीचर आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेस दोनों के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा अब इंस्टाग्राम वीडियो कॉल फीचर लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। अगर फीचर वाकई लाया जाता है तो ये फीचर इंस्टाग्राम को स्नैपचैट के काफी करीब ले आएगा क्योंकि स्नैपचैट पहले से ही यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल करने की क्षमता देता है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी आम नहीं की गई है।
- Advertisement -