-
Advertisement
हमीरपुर में पहली बार हो रहा है गोभी की फसल का बीमा, लग रहे हैं सिस्टम
अशोक राणा/हमीरपुर। हमीरपुर में पहली बार सब्जी की फसल का भी बीमा करवाया जा रहा है। नादौन समेत समूचे जिले में गोभी की फसल का बीमा हो रहा है। नुकसान का आंकलन करने के लिए एआरजी सिस्टम लगाया जा रहा है। गोभी की फसल मौसम आधारित है। ऐसे में मौसमी बदलाव से किसानों को नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी।
जिले में नादौन उपमंडल के 40 पंचायतों में मौसम का आंकलन करने के लिए एआरजी सिस्टम लगाए जा रहे है। कृषि उपनिदेशक हमीरपुर सुरेश कुमार धीमान के अनुसार इसी सीजन में गोभी की फसल के बीमे का लाभ किसानों को मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि आंकलन के लिए ब्लाक और पंचायत स्तर के साथ ही पंचायत घर या सरकारी स्कूलों में एआरजी सिस्टम लगाए जा रहे हैं, जहां से डाटा कलेक्ट होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र बडा में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन बनाने का काम भी जारी है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में 91 किसानों ने बीमा करवाया है।