- Advertisement -
धर्मशाला। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज आज बुधवार को डीआरडीए के सभागार में स्मार्ट सिटी और नगर निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में 98.46 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command Control Center) बनने जा रहा है। जिसकी सैद्धातिंक मंजूरी मिल चुकी है जबकि शहर में आम जनता की सुविधा के लिये 60 करोड़ रुपये की लागत से पैदल यात्री अनुकूल सड़कें और स्ट्रीट्स बनाई जा रही हैं।शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का समयबद्व कार्यन्वयन सुनिश्चित करने के लिये दैनिक आधार पर समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की परोक्ष भूमिका है। 18.50 करोड़ रुपये की लागत से एचआरटीसी (HRTC) के माध्यम से शहर के लिये 15 ई-बसें खरीदी जा रही हैं । उन्होंने कहा कि इन बसों के आने से शहर में पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी और शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। भारद्धाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 132.44 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसमें आधुनिक बाधा मुक्त बस शेल्टर, दलाई लामा मंदिर पार्किंग, पर्वतारोहण संस्थान के होस्टल का उन्नयन कार्य, मौजूदा पैदल मार्ग और सीढ़ियों के सुधारीकरण, रूफटॉप पीवी प्लांट फेस-।।, सम्पति कर मानचित्रिकरण, समावेशी स्मार्ट सिटी स्ट्रीट (लोक निर्माण विभाग), नड्डी स्थित रूटजोन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा स्टेट-ऑफ-आर्ट पेयजल शोधन योजना पर कार्य चल रहा है जबकि डिजिटल पेमेंट सिस्टम का कार्य निजी बैंक के माध्यम से शुरू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 18.03 करोड़ रुपये के बस स्टैंड से शिक्षा बोर्ड तक की स्मार्ट सड़क, 1.38 करोड़ रुपये के ईको पर्यटन, 22.44 करोड़ रुपये के स्मार्ट सिटी कार्यालय कम्पलेक्स, 13.50 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत केबलिंग और 26 लाख रुपये की लागत के ऑल एबिलिटी पार्क का कार्य आरंभिक चरण में है।शहरी विकास मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 21.24 करोड़ रुपये व्यय कर स्मार्ट मीटर भी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत सभी कामों को अमलीजामा पहनाया जाएगा ताकि शहर साफ-सुथरा रहे। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत लंबित कार्यों को समयबद्व पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसके अलावा शहरी विकास मंत्री ने हिमुडा के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठकों के दौरान तहा कि हिमुडा के अधिकारियों को लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार पर जोर देने को कहा। उन्होंने लोगों के व्यापक हित के लिए समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया और योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा। सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने जनसेवाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिक सरल, सुगम, सटीक और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। शहरी विकास मंत्री ने बैठक में हिमुडा की कार्यप्रणाली जानने के अलावा विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की वस्तुस्थिति और प्रगति के बारे में भी जाना। इस दौरान उन्होंने योजनाओं को लागू करने में आ रही अड़चनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लोगों के व्यापक हित में बेहतर समन्वय और पूरे समर्पण से कार्य करने का आग्रह किया।
- Advertisement -