-
Advertisement

इंटरनेशनल भजन गायक की परिवार सहित तेजधार हथियार से हत्या
Last Updated on January 1, 2020 by
नई दिल्ली। नए साल के आने से पहले इंटरनेशनल भजन गायक (International Bhajan Singer)और उनके परिवार की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मर्डर की इस घटना ने सारे इलाके में सनसनी फैला के रख दी है। बताया जा रहा है कि भजन गायक अजय पाठक का 10 साल का बेटा भी रहस्यमयी (Mysterious) तरीके से गायब था उसका शव (dead body)भी बरामद कर कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh के शामली का है। अजय पाठक के बेटे भागवत पाठक का शव पानीपत टोल प्लाजा के पास से बरामद किया गया है। आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तब वह गाड़ी और शव में आग लगाने का प्रयास कर रहा था। अजय पाठक के साथ-साथ उनकी बेटी वसुंधरा पाठक (12) और पत्नी स्नेहा पाठक (36) सहित परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई है। पिछली रात से ही अजय पाठक का घर बंद था। नए साल के जश्न की पूर्व संध्या पर पुलिस को सूचना मिली कि बंद मकान के अंदर अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा पाठक और पुत्री वसुंधरा पाठक की डेड बॉडी पड़ी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। घर के तीन सदस्यों का मर्डर एक साथ किया गया जबकि बेटा कई दिन से लापता चल रहा था जिसकेबाद उसकी लाश बरामद हुई है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…