- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से ‘‘इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी एंड अलाइड एनालिटिकल टेक्नीक्स’’ विषय पर कुफरी में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह जानकारी इस सम्मेलन के संयोजक एवं उत्तर क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष आचार्य महावीर सिंह ने दी। इस सम्मेलन में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप सोसाइटी ऑफ इंडिया भारत की एक बड़ी शैक्षणिक संस्था (Educational institution) है। इसके सदस्य चिकित्सा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखते हैं। यह सम्मेलन सभी प्रतिभागियों व इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी के क्षेत्र में काम करने वाले इंजीनियरों और पदार्थ विज्ञान में एक्स आरडी, एक्सपीएक्स, एएफएम आदि विशलेष्णात्मक तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने का एक अच्छा मंच प्रदान किया। इससे सभी प्रतिभागियों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और खासकर युवा अनुसंधानकर्ताओं को सम्मेलन में उपस्थित हुए प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ अपने विचार सांझा करने और नवीनतम वैज्ञानिक विकास के साथ तकनीकों के बारे में जानने के लिए एक अच्छा मौका प्रदान किया गया है।
- Advertisement -