-
Advertisement
ABVP की मांग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन का समर्थन
मंडी। छोटी काशी में राज्य विश्वविद्यालय खोल जाने की अपनी मांग को लेकर एबीवीपी द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन ने भी अपना समर्थन दिया है। मंगलवार को इस अभियान के नौवें दिन मंडी शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन ने हस्ताक्षर पट्ट पर अपने हस्ताक्षर किए व एबीवीपी के द्वारा उठाई जा रही मांगों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि मंडी में राज्य विश्वविद्यालय बनने से हजारों छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यहां पर पढ़ने वाले छात्रों को उचित सुविधा भी प्राप्त होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन ने एबीवीपी की सभी मांगों को जायज मानते हुए प्रदेश सरकार से उचित फैसले लेने का आहवान किया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में फीस वृद्धि पर भड़की NSUI, फैसला वापस ना लिया तो करेंगे उग्र आंदोलन
बता दें कि मंडी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान छेड़ा हुआ है, जिसमें एबीवीपी क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाने, विश्वविद्यालय में कक्षाओं को जल्द शुरू करने व रिक्त पदों को भरने की मांग कर रही है। इस अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद मंडी के शिक्षा विभाग से रिटायर अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रबुद्ध लोगों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से सहयोग ले रही है। इसके साथ ही अब मंडी के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है। एबीवीपी के पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान में मंडी से बॉलीवुड में काम कर चुके या कर रहे कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा।