-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार का ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत
ऊना। एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता (Asian Kabaddi Championship) में विजेता रही भारतीय टीम के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार विशाल भारद्वाज (Kabaddi Player Vishal Bhardwaj) का रविवार देर शाम यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में विशाल भारद्वाज के अपने गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। जिले के कबड्डी खेल प्रेमियों ने भी विशाल भारद्वाज को सिर आंखों पर बिठाया।
ढोल नगाड़ों की थाप के बीच विशाल भारद्वाज को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कबड्डी स्टार विशाल भारद्वाज का स्वागत करने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर और पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर विशेष रूप से हिमाचल पंजाब की सीमा पर पहुंचे। उन्होंने विशाल भारद्वाज को फूल माला पहनाकर एशियाई चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।
यह भी पढ़े:ICCWC2023: धर्मशाला में मैच होने से होटल, रेस्त्रां एसोसिएशन खुश, कहा- बढ़ेगा कारोबार
हिमाचल में भी हों अच्छे कोच और अकादमियां
इस मौके पर विशाल भारद्वाज ने कहा कि पहले भारतीय टीम ईरान से हार गई थी लेकिन फाइनल में ईरान को हराकर एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। इस बार शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के सामूहिक प्रयासों से भारत एशियाई चैंपियन बना है। उन्होंने कहा कि अब आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी वह कड़ी मेहनत करेंगे। विशाल भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कबड्डी की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यदि हिमाचल प्रदेश में भी कबड्डी के खेल को सुधारने के लिए इस प्रकार अकादमियां खोली जाएं और अच्छे प्रशिक्षकों के साथ-साथ बेहतर उपकरण उपलब्ध कराए जाएं तो हिमाचल प्रदेश से आने वाले समय में और भी कबड्डी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने का माद्दा रखते हैं।