- Advertisement -
justin bieber Program Mumbai : मुंबई। इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर के मुंबई डीवाय पाटिल स्टेडियम में शो के दौरान लोगों को अपना दिवाना बना दिया है। जस्टिन बीबर के दीदार को उनके फैंस ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड सितारे भी पहुंचे हैं। फिल्मी सितारों में आलिया भटट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल हैं, जो जस्टिन बीबर के इस कान्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे हैं। जस्टिन कान्र्सट भारत में पहली बार आए हैं। इस मेगा शो के लिए लोग दोपहर से लाइनों में लगे थे। शाम करीब 8.15 मिनट पर जैसे ही जस्टिन बीबर ने स्टेज पर एंट्री की वहां मौजूद लोग इस पाॅप स्टार को देख झूम उठे।
23 वर्षीय युवा गायक एक चार्टेड प्लेन के द्वारा मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर पहुंचे। बीबर जैसे ही एयरपोर्ट से निकले तो उनके चाहने वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जस्टिन बीबर की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात तक एयरपोर्ट के बाहर खड़े रहे। सलमान खान के बाॅडीगार्डों ने जस्टिन को अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा था। दुबई में 6 मई को अपनी प्रस्तुति देने के बाद गायक बीबर आज यहां मुंबई में परफाॅर्म कर रहे हैं। बीबर के इस काॅन्सर्ट में मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंसर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में नई दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाएंगे।
- Advertisement -