- Advertisement -
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान उपद्रव के बाद दिल्ली व एनसीआर ( Delhi and NCR) में आज भी इंटरनेट सेवा( Internet service) बंद है। इस वजह से करीब पांच करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं। रैली के दौरान हंगामें के बाद गृह मंत्रालय(Ministry of Home Affairs) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सिंधु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक , नांगलोई और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। उधर हरियाणा (Haryana ) के तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में आज शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद है।
पुलिस को सूचना मिली की इंटरनेट के सहारे अफवाहों को फैला कर स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है और इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। इंटरनेट सेवा बंद हो जाने से बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं पर असर पड़ा है। कोरोना के चलते दिल्ली में अभी तक केवल 10वी व 12 वी कक्षा के छात्र स्कूल जा रहे हैं और अन्य कक्षाओं के बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही है। ऐसे में इंटरनेट बंद होने से उनको दिक्कत हुई है। इसके अलावा कोई ऑफिस में काम करने वाले लोग भी घरों के काम कर रहे हैं उन लोगों को भी इंटरनेट न होने से परेशानी उछानी पड़ रही है।
- Advertisement -