- Advertisement -
शिमला। Vidhansabha के अंदर एक दूसरे को पटकनी देने के लिए तैयार विधायक जल्द ही खेल के मैदान पर भी एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करेंगे। जी हां, Himachal Pradesh Vidhansabha जल्द ही Interstate cricket competitionका आयोजन करेगी। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है कि विधानसभा द्वारा Interstate cricket competition का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विधायक हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के स्वरूप को तय करने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। उनका कहना था कि पहले चरण में दो राज्यों के बीच ऐसी प्रतियोगिता होगी। इसके बाद आगे बड़े स्वरूप पर विचार होगा। वह शनिवार को यहां भराड़ी में Shimla Sports Social and Cultural Association द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें राज्यपाल एकादश, मुख्यमंत्री एकादश और प्रेस एकादश की टीमें खेल रही हैं।
आज पहले दिन राज्यपाल एकादश और प्रेस एकादश के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच की विजेता
टीम कल मुख्यमंत्री एकादश के साथ खेलेगी। कल टूर्नामेंट का समापन होगा और सीएम जयराम ठाकुर विजेताओं को सम्मानित करेंगे। आज टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि ऐसी Competition होने से आपस में समन्वय बनता है और खेलों से नेता, अधिकारी और मीडिया कर्मी भी खुद को तरोताजा करते हैं और शारीरिक रूप से भी फिट रहते हैं। इस मौके पर Shimla Sports Social and Cultural Association के अध्यक्ष बीडी शर्मा, महासचिव डॉ. लोकिन्दर शर्मा, नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे। मैच में बारिश ने खलल डाला, लेकिन बाद में मौसम खुलने पर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
- Advertisement -