- Advertisement -
धर्मशाला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी रमेश कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि सुजकी मोटर गुजरात गांव हसालपुर, जिला अहमदाबाद द्वारा एसोसिएट के दो सौ पदों के लिए 23 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014, 2015, 2016 तथा 2017 ट्रेड के फीटर, टर्नर, विद्युतीय, पैंटर सामान्य, प्लास्टिक प्रसंस्करण ऑपरेटर, मैकेनिक मोटर वाहन, वेल्डर सीओई(ऑटोमोबाइल), यंत्र चालक, टैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकनिक और टूल और डाई मेकर अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेडों में अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत अंक तथा दसवीं में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, हिमाचली प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र तथा रोजगार कार्यालय कार्ड की दो प्रतिलिपियों, पांच फोटोग्राफ व सभी मूल दस्तावेजों सहित 23 मई को आईटीआई पालमपुर में साक्षात्कार हेतू भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार हेतु कोई भी यात्रा भता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-224892 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -