-
Advertisement
हिमाचल: कांगड़ा जिला में पहली और दो मार्च को होंगे जेबीटी भर्ती के लिए साक्षात्कार
धर्मशाला। हिमाचल में जेबीटी भर्ती प्रक्रिया (JBT Recruitment Process) शुरू हो गई है। इसी कड़ी में धर्मशाला में भी जेबीटी के विभिन्न पदों को भरने के लिए पहली और दो मार्च 2023 को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जेबीटी के यह पद उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय (Deputy Director Elementary Education Kangra Office) द्वारा बैच आधार पर भरे जाएंगे। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार धीमान ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में किया जाएगा। इन साक्षात्कार में जिला कांगडा से संबंध रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पहली मार्च तथा अन्य जिलों के पात्र उम्मीदवर 2 मार्च को साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
यह रहेगी पात्रता
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार (Interview) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। इस चयन प्रक्रिया में आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जेबीटी, डीएड, डीएलएड, बीएड, डीएसई समक्ष हो तथा जेबीटी टैट (JBT TET) पास हो।
वेबसाइट में उपलब्ध है आवेदन संबंधी जानकारी
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र, आवश्यक दस्तावेजों, शैक्षिणिक योग्यता व बायोडाटा फार्म की जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला की वेबसाइट www.ddeekangra.in पर उपल्बध है। उन्होंने बताया कि प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की वेबसाइट www.ddeekangra.in से डाउनलोड कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-223155 पर किसी मी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ऊना में भरे जाएंगे जेबीटी अध्यापकों के पद, पढ़े डिटेल
योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा चयन
उन्होंने बताया कि बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया (Evaluation Process) को विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रार्थी इस संदर्भ में अपने सभी प्रमाण पत्रों की सत्यता व वैद्यता जान लें। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में किसी भी त्रुटि की जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार तिथि के उपरांत कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।