- Advertisement -
सोलन। रोजगार कार्यालय सोलन में पांच अक्टूबर को प्रायवेट दवा कंपनी और कुछ अन्य कंपनियां कुल 128 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लेने जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी निर्मल शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में सुबह 10.30 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में यूनिट मेनेजर, सेल्स मेनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, केमिस्ट, फिटर, इलैक्ट्रिीशियन, मैकेनिक, टर्नर और हेल्पर के पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार को 10वीं, जमा दो, स्नातक उतीर्ण तथा संबंधित पद के लिए आईटीआई डिप्लोमाधारक होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेसर्ज़ कोरना रेमेडीज़ फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ओच्छघाट तथा सिस्केम फार्मा प्राईवेट लिमिटेड गनालग, प्रॉक्टर एंड गेंबल होम प्रोडक्ट लिमिटेड बद्दी, लीजेन हेल्थकेयर परवाणू सहित एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस सोलन में खाली पदों के लिए इंटरव्यू हो रहे हैं।
- Advertisement -