-
Advertisement
हिमाचल में भरे जाएंगे जेबीटी के पद, सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के लिए भी होंगे साक्षात्कार
मंडी हमीरपुर। हिमाचल में नौकरी (Job In Himachal) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हमीरपुर जिला (Hamirpur District) में जहां जेबीटी के पदों (JBT Posts) पर बैच वाइज भर्ती हो रही है। वहीं मंडी जिला में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती होगी। हमीरपुर जिला में एलिमेंट्री एजुकेशन विभाग में जेबीटी के अलग-अलग कैटेगरी के बैच वाइज पदों को भरने की प्रक्रिया का शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया है। इसमें 41 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए हमीरपुर जिले के युवा 9 और 10 मार्च को साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन साक्षात्कार में वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे, जो इस जिले से संबंधित हों। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 10 मार्च को आयोजित होंगे। वही अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकेगाए जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो। जेबीटी/ डीएड/डीएलएड/बीएड टेट पास हों।
हमीरपुर जिला में बैच वाइज भरे जाएंगे जेबीटी के पद, 9 और 10 को होंगे साक्षात्कार
जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर ने बताया कि बैच वाइज आधार पर जो पद भरे जाएंगे, उसमें जनरल कैटेगरी के लिए 16 पद हैं। जबकि जनरल कैटेगरी में ईडब्ल्यूएस के 2010 बैच में 8 पद शामिल हैं। 2012 के एससी कैटेगरी के 7, अपटूडेट के तहत एससी आईआरडीपी के 2, 2012 ओबीसी के 2, 2012 ओबीसी आईआरडीपी का एक और एसटी कैटेगरी के 5 पद इस जिले से भरे जाने हैं। उनका कहना है कि हाई कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है। वे भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल में 140 पदों पर होगी भर्ती, तीन दिन होंगे साक्षात्कार- यहां जाने डिटेल
मंडी जिला में होंगे सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के लिए साक्षात्कार
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी (Regional Employment Officer Mandi) अक्षय कुमार ने बताया कि एसआईएसए सिक्योरिटी, शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर (Security Guard and Supervisor) के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 24 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय पधर तथा 25 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय, नेरचैक में सुबह साढ़े दस बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पासए कद 168 सैंमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।