-
Advertisement
200 पदों पर भर्ती के लिए कुल्लू में इंटरव्यू, कोई एक्सपीरिएंस जरूरी नहीं
Job Interview in Kullu : अगर आप भी नौकरी (Job) की तलाश में हैं और हर जगह से सिर्फ इसलिए रिजेक्ट हो जाते हैं क्योंकि आपके पास काम करने का एक्सपीरियंस (Experience) नहीं है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कुल्लू में 200 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाने हैं। मेसर्स मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Technosyn Training Services) गुड़गांव, हरियाणा द्वारा पुरूष उम्मीदवारों के लिए ट्रेनी ऑपरेटर के पदों (Trainee Operator Posts) पर भर्ती कर रही है। चलिए जानते हैं आपको यहां नौकरी के लिए क्या करना होगा।
50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं जरूरी
रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी (Employment Officer Kullu Manorama Devi) ने बताया कि 200 रिक्त पदों की भर्ती के लिए इस कार्यालय को मांग अधिसूचित की गई है। इस भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोजगार कार्यालय बंजार (Sub Employment Office Banjar) और उप-रोजगार कार्यालय, आनी में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास 50 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण तथा उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 16,500 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल गुड़गांव और मानेसर, हरियाणा है।
सभी डाक्यूमेंट्स के साथ पहुंचें
योग्य पुरूष उम्मीदवार अपने सभी डाक्यूमेंट्स (Documents) के साथ सुबह 10ः30 बजे 15 जुलाई 2024 को उप रोजगार कार्यालय बंजार तथा 16 जुलाई 2024 सुबह 10ः30 बजे उप-रोजगार कार्यालय आनी (Sub-Employment Office Ani) में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। इस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है। उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण तथा इंटरव्यू के लिए आवेदन करने को www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं।अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902-222522 से संपर्क करें।
तुलसी