- Advertisement -
हमीरपुर। डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वदविद्यालय के अंतर्गत नेरी स्थित बागवानी एवं वानिकी कॉलेज में आनुवंशिकी/कोशिका विज्ञान तथा कोशिका आनुवांशिकी विषयों के लिए साक्षात्कार (Interview) 27 फरवरी को प्रात: 11 बजे होंगे। बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बताया कि एमएससी वनस्पति विज्ञान में साइंटोलॉजी/ साइंटोजैनेटिक्स विशेषज्ञता के साथ आवश्यक योग्यता एवं पीएचडी वनस्पति विज्ञान विषय में साइंटोलॉजी/ साइंटोजैनेटिक्स विशेषज्ञता के साथ वांछनीय योग्यता रखने वाले उम्मीदवार वांछित मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु 27 फरवरी को प्रात: 11 बजे नेरी स्थित उनके कार्यालय में साक्षात्कार समिति के सम्मुख उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए विभाग की ओर से उम्मीदवारों को ना तो अलग से पत्र जारी किया जाएगा और ना ही किसी प्रकार का टीए व डीए दिया जाएगा। आवश्यक योग्यता के रूप में उम्मीदवार द्वारा नेट/सेट उत्तीर्ण किया हो। पीएचडी डिग्रीधारक उम्मीदारों को इस शर्त से मुक्त रखा जाएगा।
- Advertisement -