-
Advertisement
हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 100 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
नाहन। हिमाचल में 10वीं पास नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। सिरमौर जिला में 100 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार मैसर्ज एसआईएस इंडिया लि. शाहतलाई सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (Security Guard and Supervisor) के पदों को भरने के लिए 6 और 7 मार्च को लेगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन भर्तियों के लिए उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ और संगड़ाह में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां पर साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्तियां होंगी।
सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए राजगढ और संगड़ाह में लगेंगे भर्ती शिविर
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़ में भर्ती के लिए 6 मार्च और उप-रोजगार कार्यालय संगड़ाह में भर्ती (Recruitment) के लिए 7 मार्च 2023 को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड (सुरक्षा जवान) एवं सुपरवाइजर के पद के लिए शारीरिक मापदंड व लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेंमी, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच, जबकि वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण (Training) के लिए रीजनल प्रशिक्षण केन्द्र झबोला बिलासपुर भेजा जाएगा।
इन प्रमाणपत्रों को लाएं साथ
पात्र इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय अपने 2 पासपोर्ट साईज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, अपने बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लाएं। सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे साक्षात्कार स्थल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित बनाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष न. 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।