- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। मादक पदार्थों की तस्करी और उसका सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस (Police) का अभियान जारी है। इसी कड़ी में सोलन (Solan) पुलिस ने देहूंघाट स्थित एक गेस्ट हाउस (Guest House) में छापा मारकर वहां पर ठहरे हुए 2 लोगों को भुक्की के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस मामले में ठहरे हुए लोगों की एंट्री न करने पर होटल मैनेजर (hotel manager) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सोलन के एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध लोगों के ठहरे होने की सूचना पुलिस को मिली। इस आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा और एक कमरे में ठहरे हुए हरियाणा के संदीप व विशनील नामक युवकों से चैकिंग के दौरान 283 ग्राम भुक्की बरामद की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गेस्ट हाउस में ठहरे हुए इन युवकों की होटल के रजिस्टर में होटल मैनेजर ने कोई एंट्री नहीं की थी। इसी आधार पर पुलिस ने होटल मैनेजर नवीन को भी गिरफ्तार किया है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -