-
Advertisement
इस स्कीम के तहत मिल सकती है 60 हजार तक पेंशन, हर दिन करें इतनी बचत
बदलते समय के साथ-साथ कई चीजों में बदलाव आना शुरू हो जाता है। बढ़ती उम्र के साथ हर किसी को बुढ़ापे के खर्चे की फिक्र होती है। रिटायरमेंट को सिक्योर रखने के लिए हर कोई कई बड़े-छोटे प्लान बनाता है। रिटायरमेंट को सिक्योर रखने के लिए सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में पैसा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-इस दिन से बदल जाएंगे ऑनलाइन शॉपिंग के नियम, अब ऐसे होगी कार्ड पेमेंट
अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा किए गए निवेश उसकी उम्र पर निर्भर करती है। इस यो ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। अटल पेंशन योजना साल 2015 में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकता है। इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है। योजना के तहत कम से कम 1000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए, 4000 रुपए और 5000 रुपए मासिक पेंशन मिल सकती है। वहीं, जिन लोगों के बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वह लोग इसमें आसानी से निवेश कर सकते हैं।
योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जितनी जल्दी निवेश करेगा उसको उतनी ही ज्यादा फायदा मिलेगा। जो व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी, जिसके लिए उसे हर महिने केवल 210 रुपए जमा करवाने होंगे। यानी हर दिन सात रुपए जमा करनी होगी। जबकि 1000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए हर महीने केवल 42 रुपए और 2000 रुपए पेंशन के लिए हर महीने 84 रुपए, 3000 रुपए पेंशन के लिए हर महीने 126 रुपए और 4000 रुपए पेंशन के लिए हर महीने 168 रुपए जमा करवाने होंगे। योजना में ऐसा प्रावधान है कि अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु के बाद उसकी पत्नी या पति या नॉमिनी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं।