- Advertisement -
सोलन। कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर 14 जुलाई को चार मंजिला भवन गिरने (Building Collapsed) के मामले की जांच (Investigation) पूरी हो गई है। जांच की रिपोर्ट (Investigation Report) जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी। एसडीएम सोलन (SDM Solan) रोहित राठौर ने जांच पूरी होने की पुष्टि की है। हालांकि जांच रिपोर्ट में क्या है इस बात का खुलासा अभी तक एसडीएम रोहित राठौर ने नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि जांच घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर की गई है जो मौके पर मौजूद लोगों ने बताए या मौके के हालात देखकर सामने आए थे। जांच रिपोर्ट में मिट्टी से लेकर भवन सामग्री तक सब कुछ शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह रिपोर्ट सरकार (Government) को सौंप दी जाएगी। बता दें कि इस हादसे में 13 सैनिकों सहित एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच की जिम्मेदारी एसडीएम सोलन को दी गई थी।
- Advertisement -