- Advertisement -
नई दिल्ली। करोड़पति बनने के लिए लोग जहां पूरी जिंदगी लगा देते हैं वहीं आप कुछ प्रोडक्ट्स (Products) में सही इन्वेस्टमेंट (Investment) करके कुछ साल में ही करोड़पति बन सकते हैं। ऐसे ही इन्वेस्टमेंट के कारण एक मामले में 10 हजार की इन्वेस्टमेंट करने पर 10 साल में इन्वेस्ट डेढ़ करोड़ हो गया। आप ऐसी ही इन्वेस्टमेंट का फायदा उठा कर करोड़पति बन सकते हैं।
इस स्टॉक में निवेश कर हुआ फायदा
वेस्टलाइफ डेवलपमेंट (Westlife Development) नाम की कंपनी ने मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) रेस्टोरेंट की मास्टर फ्रैंचाइजी में मार्च, 2009 में 10,000 रुपए का निवेश किया। इस स्टॉक को 2009 में कोई नहीं जानता था लेकिन 2012-13 में जब बाजारों में आया, तब मैकडोनाल्ड्स की फ्रैंचाइजी हार्डकैसल रेस्तरां (Hardcastle Restaurant) इसकी डायरेक्ट सब्सिडी (Subsidy) बन गई। इसके 10 साल बाद यह पैसा 1,449 गुना बढ़कर 1.45 करोड़ रुपए हो गया। 31 दिसंबर, 2013 को इसका स्टॉक 0.20 रुपए से 372 रुपए हो गया। 2013 से इस स्टॉक ने 160 से 400 रुपए की रेंज में ट्रेड किया है।
यहां निवेश कर भी होगा फायदा
आप बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इस निवेश में भी एक मामला ऐसा है जब मार्च 2009 में किया गया 10 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट 57 लाख रुपए का हो गया है। यह निवेश 88 प्रतिशत प्रति वर्ष की रेट से बढ़ोतरी करता है। वहीं, अवंती फीड्स (Avanti Feeds) में भी किया गया ऐसा ही इंवेस्टमेंट आपको 33.30 लाख रुपए का मालिक बना सकता है। इसके अलावा Astral PolyTechnik, Ajanta Pharmna, Vinati Organics, LA Opala RG, Mayur Uniquoters, Eicher Motors और Poly Medicure जैसे स्टॉक्स में 10 हजार रुपए के इंवेस्टमेंट को लगभग 10 साल में 8 से 33 लाख रुपए कर दिया जा सकता है।
- Advertisement -