- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा प्रदेश में पहली बार कराए जा रहे वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (Global investor summit) से राज्य में करीब 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश (Investment) होने के अनुमान जताया जा रहा है। धर्मशाला में सात से आठ नवंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राज्य सरकार द्वारा सम्मेलन से पहले संभावित निवेशकों तक पहुंचने के लिये देश भर में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड शो किया जा रहा है। इसी के चलते सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) आजकल विदेश दौरे कर रहे हैं।
सीएम जयराम ठाकुर ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक रोड शो में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल एक शानदार राज्य है जहां 70 प्रतिशत वन है जो देश में सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में निवेश आकर्षित करने की संभावनाएं भी हैं। हम पर्यटन, साहसिक पर्यटन, कृषि, बुनियादी संरचना, लॉजिस्टिक्स, बागबानी, सीमेंट आदि समेत सभी क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुल 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य है। अब तक 21 हजार करोड़ के निवेश को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।
- Advertisement -