- Advertisement -
धर्मशाला। धर्मशाला (Dharamshala) में 7 व 8 नवंबर को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के लिए प्रशासन ने धर्मशाला शहर में 13 पार्किंग (Parking) स्थल फाइनल किए हैं। इन 13 स्थानों पर 1055 वाहनों को पार्क करने की सुविधा रहेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के साथ पुलिस लाइन परिसर में एक साथ 300 वाहनों की पार्किंग रहेगी। इसके अलावा मिनी सचिवालय व डीसी कार्यालय परिसर की पार्किंग में 250 वाहन खड़े हो सकेंगे।
ट्रैफिक व पार्किंग प्रबंधक प्रमुख एवं एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए धर्मशाला शहर में 13 स्थान वाहनों को पार्क करने के लिए निर्धारित किए गए हैं। जिनमें पुलिस लाइन में 300, डीआईजी ऑफिस परिसर में 40 मिनी सचिवालय परिसर में 150, डीसी कार्यालय परिसर में 100, एसएसपी कार्यालय परिसर में 50, शिक्षा विभाग परिसर में 40, अरण्यपाल कार्यालय परिसर में 25, कपूर पार्किंग (पेड) में 60, राजा रघुवीर क्लब, कोतवाली व कांगड़ा आर्ट क्लब में 70, एपीएमसी परिसर कचहरी अड्डा में 25, लोक निर्माण विभाग कार्यशाला में 25, दाड़ी मैदान में 150 व् शहीद स्मारक में 20 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- Advertisement -