-
Advertisement
Corona संक्रमण के इलाज में Plasma Therapy Trial के लिए Himachal को निमंत्रण, रिपोर्ट सरकार के सुपुर्द
नेरचैक। कोरोना संक्रमण के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी तकनीक (Plasma Therapy Trial) के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिला स्थित नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) को निमंत्रण दिया है। उसी के आधार पर कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिसिंपल डॉ रजनीश पठानिया ने प्रदेश सरकार को लिखित में भेज दिया है कि उन्हें प्लाज्मा थेरेपी तकनीक के क्लीनिकल ट्रायल के लिए क्या-क्या चाहिए होगा।
यह भी पढ़ें: First Hand : दूसरे प्रदेशों से Himachal आने के लिए बदल गए नियम, अब होगा कुछ ऐसा
अगर सरकार उन्हें वह सभी उपकरण मुहैया करवा देती है तो यहीं पर प्लाज्मा थेरेपी तकनीक के क्लीनिकल ट्रायल हो सकेंगे। यानी आईसीएमआर ने ब्लड प्लाज्मा थेरेपी से संक्रमित मरीजों के उपचार के ट्रायल की नेरचौक को अनुमति दे दी है, अगर इसका ट्रायल सफल रहा तो यहां ब्लड प्लाज्मा (Blood plasma) से संक्रमित मरीजों का उपचार हो सकेगा। डॉ रजनीश पठानिया ने बताया कि इसके लिए उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों की राय भी ली है, उसी के आधार पर रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी है।