- Advertisement -
नई दिल्ली। INX मीडिया मामले (INX Media case) में गिरफ्तार कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को लेकर INX मीडिया की मालकिन इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) का बयान सामने आया है। इंद्राणी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर खुशी जताते हुए इसे अच्छी खबर (Good News) करार दिया है। इस केस में सरकारी गवाह बन चुकीं इंद्राणी ने कहा कि चिदंबरम गिरफ्तार (Arrest) हो गए हैं, यह अच्छी खबर (गुड न्यूज) है। बता दें कि इंद्राणी ने सीबीआई के सामने चिंदबरम के खिलाफ बयान दिया था। जिसे आधार बनाकर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया। अभी वह सीबीआई कस्टडी में हैं।
बता दें, चिदंबरम ने याचिका के जरिए दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके तहत अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी थी। ये मामले सीबीआई और ईडी ने दर्ज किये थे। इससे पहले सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम पर शिकंजा कसा था। गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में जेल में बंद हैं। इसी केस से संबंधित सुनवाई के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंची मुखर्जी से मीडियाकर्मियों ने पी। चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चिदंबरम गिरफ्तार हो गए हैं, यह अच्छी खबर (गुड न्यूज) है।
- Advertisement -