- Advertisement -
ऊना। टुल्लू पंप लगाकर पानी भरने वालों पर आईपीएच विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन टुल्लू पंप (tullu pumps) जब्त किए हैं। इस दौरान लोगों द्वारा बनाए गए अंडर ग्राउंड टैंकों (Underground tanks) के कनेक्शन भी काटे गए। मामला उप तहसील जोल के तहत ग्राम पंचायत चौकी मन्यार का है। विभाग की अचानक कार्रवाई से टुल्लू पंप लगाकर पानी भर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें कि गर्मियों के मौसम में क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या हो रही है। वहीं विभाग को भी पानी की समस्या को लेकर लगातार स्थानीय लोगों की शिकायतें (Complaint) मिल रही थीं। जिस पर आईपीएच विभाग के चौकी मन्यार के जेई सुनील सैणी, रतन चंद, हैप्पी व विनोद की टीम ने गांव में छापेमारी के दौरान लगभग आधा दर्जन टुल्लू पंप जब्त किए।
जेई सुनील सैणी ने बताया कि लोगों के घरों में बनाए गए अंडर ग्राउंड टैंकों के कनेक्शन (Connection) काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने लोगों के लिए टैंक इसलिए बनाए थे कि उनके मकानों से बारिश का पानी इन टैंकों में जमा हो सके जिसका इस्तेमाल खेतों की सिंचाई और घर के उपयोग के लिए किया जा सके। लेकिन लोगों ने अपने नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी का सीधा कनेक्शन इन अंडर ग्राउंड वाटर टैंकों में दे रखा है।
उन्होंने बताया कि गांव चौकी मन्यार में आधे से ज्यादा घरों में अंडरग्राउंड टैंक बने हुए हैं और टुल्लू पंप लगाने से सारा पानी उक्त वाटर टैंकों में भरने से ऊंचाई पर स्थित अन्य घरों में पानी की समस्या बनी हुई थी। जेई सुनील सैणी ने बताया कि सभी अंडरग्राउंड टैंकों में पानी स्टोर करने वालों तथा टुल्लू पंप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी। ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
- Advertisement -